बच्चों को बहकावे में उठाये गये कदम से आने वाले कठिनाईयों से अवगत करा रही पुलिस

नरसिंहपुर। जिले में आपरेशन पहल के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूलों में पुलिस टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को किसी के बहकावे एवं नासमझी में उठाए गए गलत कदम से जीवन में आने वाली चुनौतियां एवं कठनाईयों के संबंध में समझाया जा रहा है।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे अपराजिता अभियान के तहत एक और पहल करते हुए नाबालिक बालक एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है ताकि नाबालिकों द्वारा किसी के बहकावे में आकर घर छोड़कर जाने की घटनाओं पर अंकुश लाया जा सके।
इसी क्रम में 3 अप्रैल 2025 को नरसिंहपुर अनुभाग के थाना कोतवाली के ज्ञान रेवा विद्यापीठ हाई स्कूल, उमरिया, हायर सेकेंडरी स्कूल निवारी, थाना करेली अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करपगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनारी एवं थाना स्टेशनगंज अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का भ्रमण किया गया।
वहीं गाडरवारा अनुभाग के थाना गाडरवारा के न्यू क्रिएशन इंटरनेशनल स्कूल, ग्राम बसुरिया, थाना डोंगरगांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, कल्यानपुर, थाना सांईखेडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बम्होरी कला, थाना चीचली के सेंट्रल पब्लिक एकेडमी हाई स्कूल, बारहबड़ा एवं भीष्म कान्वेंट स्कूल, सुखा खैरी का भ्रमण किया गया।
तेन्दूखेडा अनुभाग अंतर्गत थाना तेन्दूखेडा शासकीय उच्चतर कन्या शाला, तेंदूखेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा, थाना सुआतला के एसबीएन स्कूल, पलोहा छोटा, थाना पलोहा के का भ्रमण किया गया एवं गोटेगांव अनुभाग अंतर्गत थाना गोटेगांव के हायर सेकेंडरी स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, इमलिया, हायर सेकेंडरी स्कूल, चंदन खेड़ा ग्राम सर्रा, थाना मुंगवानी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोरखपुर, थाना ठेमी अंतर्गत बेदू एवं करकबेल के शासकीय स्कूलों का भ्रमण करते हुए स्कूली बच्चों को समझाईश दी गई।
