मादक पदार्थो के कारोबार के खिलाफ कल जागरूक नागरिकों द्वारा सौंपा जाएगा ज्ञापन
नरसिंहपुर। जिले में स्मैक जैसे घातक नशे के कारोबार को लेकर हर वर्ग चिंतित है युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति बेहद चिंता का विषय बन गई है। उक्त बात सुभाष पार्क में आयोजित बैठक में अनेक लोगों ने कही।
बैठक में आक्रोश व्यक्त किया गया कि जिस प्रकार की कार्रवाई पुलिस प्रशासन को करना चाहिए उस प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही और जिले के कुछ भागों में पुलिस का संरक्षण नशे की कारोबारियों को प्राप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी इसका विरोध करेंगे और 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे सुभाष पार्क पर सभी एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे और लगातार क्रमबद्ध तरीके से नशे के कारोबार का विरोध किया जाएगा। लोगों ने यह भी कहा कि सभी को आगे आना चाहिए क्योंकि ना जाने कब किस परिवार का कौन सदस्य नशे की चपेट में आ जाए। अतः सभी की फर्ज है कि भी इस दिशा में आगे आए।