पुलिस की सक्रियता से अपहरणकर्ता 6 माह की बच्ची को छोड़कर भागे, आरोपियों की तलाश जारी
एनएसपीन्यूज। गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने छह माह की बच्ची का अपहरण कर उसके परिजनों से 14 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी। किंतु पुलिस की सक्रियता के कारण अपहरणकर्ता बच्ची को एक व्यक्ति के पास छोड़कर भाग निकले। पुलिस द्वारा आरोपियों सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 2 नवंबर 2024 की रात में फरियादी बच्ची के दादा ने जिले के आरोन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 नवंबर 2024 की शाम को वह अपनी 6 माह की नातिन को लेकर पैदल-पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग खड़े मिले, जिन्होंने जबरदस्ती उसके हाथों से बच्ची को छीनकर भाग गए। इसके कुछ समय बाद अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल पर कॉल कर 14 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना आरोन में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गुना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची को जल्द से जल्द दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम अपहृत बच्ची और आरोपियों की तलाश में सक्रिय हुई। इस दौरान मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से बच्ची की सघनता से तलाश की गई। रात्रि में ही सघन दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप महज 4 घंटों के भीतर ही पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
बच्ची के अपहरण के उपर्युक्त घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में अपहरणकर्ता आरोन तहसील के पास बच्ची को एक व्यक्ति को सौंपकर वहां से भाग गए। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। फिरौती के लिए मासूम बच्ची के अपहरण में शामिल फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष एसआईटी टीम का गठन किया है।