निर्वाचक नामावली में 18- 19 आयु वर्ग के 9 हजार 936 युवाओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त

nspnews 12-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 का कार्य सम्पन्न किया जाना है। इसके तहत 18- 19 वर्ष की आयु वर्ग के 9 हजार 936 मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए लक्ष्य दिया गया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह ने गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 18- 19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं के नाम नामावली में जोड़ने की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए कहा है।

      उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में अनुमानित जनसंख्या के आधार पर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव (अजा), 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121 गाडरवारा में कुल 12 लाख 46 हजार 814 जनसंख्या है, जिसमें 6 लाख 46 हजार 442 पुरूष व 6 लाख 372 महिला शामिल हैं। नामावली में 18- 19 आयु वर्ग के 9 हजार 936 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 2 हजार 558, नरसिंहपुर में 2 हजार 682, तेंदूखेड़ा में 2 हजार 223 और गाडरवारा में 2 हजार 473 नवीन 18- 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रादेशिक