सोलहवीं मध्य प्रदेश विधानसभा के चतुर्थ सत्र की अधिसूचना जारी, 5 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी

nspnews 12-11-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार दिनांंक 16 दिसंबर 2024 से आरंभ होकर शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गई है। विधान सभा के प्रमुख सचिव के अनुसार इस 5 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे।
विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवंबर, 2024 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 दिसंबर, 2024 तक प्राप्त की जावेंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 - क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 10 दिसंबर, 2024 से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जावेंगी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा।

 

प्रादेशिक