प्रांतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में नरसिंहपुर की टीम रही अव्वल

nspnews 15-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता गोल बाजार स्थित दत्त भजन मंडल सभागार जबलपुर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में महाकौशल प्रांत की नरसिंहपुर, वारासिवनी, दमोह, हटा,जबलपुर, करेली, गोटेगांव मंडला सहित 9 टीमों ने अपनी सहभागिता दी।
गीत गायन प्रतियोगिता में सभी टीमों के छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी गीत, संस्कृत गीत एवं लोकगीत विशुद्ध भारतीय संगीत वाद्य यंत्रों के माध्यम से बड़े ही मनमोहक ढंग से अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें संपूर्ण सभागार राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य रीज़न के रीजनल अध्यक्ष सुनील कोठारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश स्थापक, इंजीनियर कौस्तुभ वर्मा, सुनील लवंगिकर एवं अध्यक्ष संजय तिवारी रहे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि कुलपति महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर आर सी मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि रीजनल सेक्रेटरी (पर्यावरण ) इंजी जितेंद्र कुलकर्णी, आशुतोष वर्मा एवं पवन पाठक रहे।
हिंदी गीत गायन प्रतियोगिता- प्रथम स्थान चाणक्य हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर द्वितीय स्थान गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल दमोह, संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता- प्रथम स्थान चाणक्य हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर द्वितीय स्थान भारत ज्योति विद्यालय मंडला, लोकगीत गायन- प्रथम स्थान चाणक्य हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर द्वितीय स्थान गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल दमोह, चाणक हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर की टीम रीजनल प्रतियोगिता हेतु चयनित की गई। रीजनल प्रतियोगिता में 6 प्रांतों की टीम अपनी सहभागिता देंगी। प्रतियोगिता नरसिंहपुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में 17 नवंबर को संपन्न होगी। 

 

प्रादेशिक