भगवान बिरसा मुण्डा राष्ट्र के गौरव, वनस्वर ने मनाया जनजाति गौरव दिवस
करेली। देश के स्वाधीनता आंदोलन में जनजातीय समाज का अप्रतिम योगदान है। इन्हीं में झारखण्ड के बिरसा मुण्डा थे जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी। इसके साथ ही उन्होंने जनजाति समाज को एकसूत्र में पिरोते हुए उन्हें जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा और सदाचार की शिक्षा दी। इसलिये उन्हें भगवान की संज्ञा दी गई। उनकी जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उक्ताशय के विचार भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर वनस्वर के संयुक्त निदेशक सृजनेश सिलाकारी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुण्डा जी के चित्र पर पुष्पांजलि व द्वीपप्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गौ सेवा प्रकल्प के प्रांत संगठन मंत्री राजकुमार जैन, वनस्वर के जिला संयोजक सौरभ सोनी, जिला संगठन मंत्री रोहित नामदेव, दीपक कोल, शंकर सिंह वाडिवा, आदित्य कोल, श्रीमती उमा द्विवेदी, श्रीमती विजेता सोनी, श्रेयांस द्विवेदी, श्रीश द्विवेदी, सक्षम सोनी आदि उपस्थित रहे।