राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न टीमों के मध्य हुए रोमांचक मैच
एनएसपीन्यूज। गाडरवारा नगर के पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान में खेली जा रही 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनेक मैच खेले गए। बड़ी संख्या में नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने रूद्र मैदान पहुँचकर मैचों का लुफ्त उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ व पंजाब, पश्चिम बंगाल व झारखंड, केरल व सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, त्रिपुरा व जम्मू कश्मीर, हरियाणा व एनव्हीएस, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश, कर्नाटक व मणिपुर एवं तेलंगाना व दादर नगर हवेली और बालिका वर्ग में तेलंगाना व मनिपुर, आंध्रप्रदेश व बिहार, केरल व त्रिपुरा, झारखंड व सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, तमिलनाडु व असम, पंजाब व छत्तीसगढ़, गुजरात व दिल्ली एवं राजस्थान व जम्मू कश्मीर के मध्य मैच खेला गया। कबड्डी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा प्वाइंट से जीत हासिल करने वाली टीमों में बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने 61 प्वाइंट और बालिका वर्ग में राजस्थान ने 43 प्वाइंट से जीत हासिल की।
खेले गये मैचों में बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने 80 प्वाइंट व पंजाब ने 19 प्वाइंट हासिल कर छत्तीसगढ़ ने 61 प्वाइंट से जीत हासिल की। इसी तरह पश्चिम बंगाल ने 42 प्वाइंट व झारखंड ने 35 प्वाइंट हासिल कर पश्चिम बंगाल ने 7 प्वाइंट से जीत दर्ज की। केरल ने 74 प्वाइंट व सीबीएसई डब्ल्यूएसओ ने 23 प्वाइंट हासिल कर केरल ने 51 प्वाइंट से जीत दर्ज की। त्रिपुरा ने 41 प्वाइंट व जम्मू कश्मीर ने 58 प्वाइंट बनाकर जम्मू कश्मीर ने 17 प्वाइंट से जीत हासिल की। हरियाणा ने 49 प्वाइंट व एनव्हीएस ने 48 प्वाइंट बनायें, जिसमें हरियाणा ने एक प्वाइंट से अपनी जीत हासिल की। उत्तराखंड ने 23 प्वाइंट व मध्यप्रदेश ने 42 प्वाइंट बनाकर मध्यप्रदेश ने 19 प्वाइंट से जीत हासिल की। कर्नाटक ने 67 व मणिपुर ने 27 प्वाइंट बनाकर कर्नाटक ने 40 प्वाइंट से जीत हासिल की और तेलंगाना ने 56 प्वाइंट व दादर नगर हवेली ने 28 प्वाइंट बनाये, जिसमें तेलंगाना ने 28 प्वाइंट से जीत हासिल की।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपनी- अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरकस प्रयास किये। बालिका वर्ग में तेलंगाना ने 42 प्वाइंट व मणिपुर ने 35 प्वाइंट हासिल कर तेलंगाना ने 7 प्वाइंट से अपनी जीत दर्ज की। आंध्रप्रदेश ने 17 प्वाइंट तो बिहार ने 52 प्वाइंट बनाकर बिहार ने 35 प्वाइंट से आंध्रप्रदेश को पराजित किया। केरल ने 46 प्वाइंट व त्रिपुरा ने 13 प्वाइंट बनाये, जिसमें केरल ने 33 प्वाइंट हासिल कर अपनी जीत दर्ज की। झारखंड ने 27 प्वाइंट व सीबीएसई डब्ल्यूएसओ ने 22 प्वाइंट बनाकर झारखंड ने 5 प्वाइंट से जीत हासिल की। तमिलनाडु ने 46 प्वाइंट व आसाम ने 28 प्वाइंट बनाये, जिसमें तमिलनाडु ने 18 प्वाइंट हासिल कर जीत दर्ज की। पंजाब ने 48 प्वाइंट व छत्तीसगढ़ ने 20 प्वाइंट बनाये, जिसमें पंजाब ने 28 प्वाइंट से जीत हासिल की। गुजरात ने 28 प्वाइंट व दिल्ली ने 21 प्वाइंट बनाकर गुजरात ने 7 प्वाइंट से दिल्ली को हराया। राजस्थान ने 53 प्वाइंट व जम्मू कश्मीर ने 10 प्वाइंट बनाये, जिसमें राजस्थान ने 43 प्वाइंट से जीत हासिल की।