एक साल से लंबित सीमांकन बंटवारा के प्रकरण कलेक्टर ने तलब किए, राजस्व अधिकारी प्रकरण लेकर स्वयं प्रस्तुत होंगे
एनएसपीन्यूज। राजगढ़़ कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले में राजस्व विभाग से संबंधित कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर लंबित न रहे। उन्होंने एक साल से अधिक समय से लंबित सीमांकन बंटवारा के प्रकरण उनके समक्ष प्रस्तुत करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे प्रकरणों में यथोचित निराकरण किया जा सके। शुक्रवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण में गति लायी जाए।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के मामलों में खराब प्रदर्शन करने वाले राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। इसी तरह साईबर तहसील की समीक्षा के दौरान ब्यावरा में दर्ज प्रकरणों का उचित निराकरण नहीं करने पर वहां के पांच दोषी पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की भी स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही उनको संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।