गायन-वादन एवं साहित्यिक बौद्धिक विधाओं में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

nspnews 18-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार एमआईएमटी कालेज नरसिंहपुर में अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने गायन-वादन एवं साहित्यिक बौद्धिक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 
युवा उत्सव के तहत् विश्वविद्यालय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु एकल वादन नॉन परकुशन में एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर, एकल गायन शास्त्रीय, सुगम एवं पाश्चात्य् में शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर, समूह गायन भारतीय शैली में एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर, समूह गायन पाश्चात्य शैली में शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर चयनित हुये। बौद्धिक विधाओं में भाषण में शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर वाद-विवाद पक्ष में शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर एवं विपक्ष में एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर एवं प्रश्नमंच में शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय तथा एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर की संयुक्त टीम का चयन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ पराग नेमा एवं आभार श्रीमती आराधना दुबे द्वारा दिया गया। निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन सुमित दुबे, मयंक विश्वकर्मा, श्रीमती कामनी दुबे, जयनारायण शर्मा, संजय चौबे, विजय बेशर्म द्वारा किया गया।

 

प्रादेशिक