शिक्षकों के लंबित महंगाई भत्ता, क्रमोन्नति और एरियस के देयक भुगतान करने की मांग
नरसिंहपुर। मप्र शिक्षक संघ की संभागीय बैठक में संगठनात्मक और शिक्षकों की विभागीय समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रांतीय सहसंगठन मंत्री नंदकुमार शुक्ला की अध्यक्षता, संभागीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र सरवरे, जिला संगठन मंत्री डॉ अजय तिवारी, संभागीय सचिव डॉ सी एल कोष्टी मंचासीन हुए। बैठक में प्रमुख रूप से 2 वर्ष की अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण करने के उपरांत दो वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि वृद्धि के बाद राज्य शिक्षा केंद्र के प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जिला शिक्षा केंद्र और सर्व शिक्षा अभियान द्वारा ब्लॉक अकादमिक समन्वयकों और जन शिक्षकों को वापस अपनी मूल शालाओं में पढ़ाने के लिए न लौटने को लेकर भारी नाराजगी व्यक्त की गई। शीघ्र ही सांभागीय इकाई जबलपुर में कमिश्नर से ज्ञापन देकर राज शिक्षा केंद्र की योजनाओं और निर्देशों के विरुद्ध कार्य करने को लेकर प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में हीला हवाली को लेकर कार्यवाही की मांग करेगी।प्रदेश इकाई के निर्देश के अनुरूप जिला ब्लॉक और संभाग के बैंक खाता की जानकारी अद्यतन करने और 35 प्रतिशत प्रांतीय अंशदान के बाद शेष 65 प्रतिशत सदस्यता राशि का हिसाब किताब और लेखा-जोखा अद्यतन और पारदर्शी तरीके से संधारण करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा शिक्षकों के लंबित महंगाई भत्ता क्रमोन्नति और एरियस भुगतान, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पदोन्नति, क्रमोन्नति, अर्जित अवकाश, पेंशनर प्रकोष्ठ का गठन प्रांत, संभाग, जिला ब्लाक स्तर पर हो। समस्त संवर्ग के शिक्षकों से सदस्यता अधिक से अधिक करना। संभा. कार्य. सदस्य पीए खान ,जिला सचिव नरसिंहपुर एसपी त्यागी, राजेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष शशि तिवारी छिंदवाड़ा, जिला अध्यक्ष बालाघाट पंकज चिले, जिला सचिव आशीष तिवारी जबलपुर, अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष सिवनी, अविनाश पाठक जिला सचिव सिवनी पाडुंर्ना जिला अध्यक्ष एवं मेघराज नगपुरे जिला संगठन मंत्री बालाघाट, सिवनी कोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारी गण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सिवनी में सम्पन्न बैठक में छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, नरसिंहपुर, पांडुर्ना के पदाधिकारियों ने नेतृत्व किया।