राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में नरसिंहपुर प्रथम, राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने बेंगलुरु जायेंगे प्रतिभागी

nspnews 19-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्ति के संस्कार उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए बहुत जरूरी है। भारत विकास परिषद नरसिंहपुर के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। उदघाटन अवसर पर जुगराजधर द्विवेदी ने सभी के लिए पांच निष्ठाओं पर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
भारत विकास परिषद सेंट्रल रीजन द्वारा आयोजित क्षेत्रीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में सभी छह प्रान्तों महाकौशल प्रांत, मध्य भारत दक्षिण प्रांत, मध्य भारत उत्तर प्रांत, मध्य भारत पश्चिम प्रांत, विंध्य प्रात व छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा हिंदी गीत, संस्कृत गीत व लोकगीत विशुद्ध भारतीय संगीत वाद्य यंत्रों के माध्यम से बड़े ही मनमोहक ढंग से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। उक्त प्रतियोगिता में हिंदी गीत में प्रथम स्थान पर महाकौशल प्रांत की नरसिंहपुर टीम, द्वितीय स्थान पर दक्षिण प्रांत की इंदौर टीम, व तृतीय स्थान पर विंध्य प्रांत सतना की टीम रही। संस्कृत गीत में प्रथम स्थान महाकौशल प्रांत द्वितीय स्थान दक्षिण प्रांत व तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ प्रांत व लोकगीत में प्रथम स्थान विंध्य प्रांत की सतना, द्वितीय छत्तीसगढ़ प्रांत की रायपुर टीम ने तथा तृतीय पश्चिम प्रांत ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टीम महाकौशल प्रांत की नरसिंहपुर टीम रही जिसे आगामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौहान, पवन पाठक तथा आभार आशीष नेमा ने किया।

 

प्रादेशिक