निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, हृदय रोग से पीड़ित 23 बच्चे ऑपरेशन के लिए चिन्हित
नरसिंहपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम- आरबीएसके टीम के द्वारा चिन्हित हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसिया, नोडल आरबीएसके डॉ. सुनील पटेल एवं केम्प प्रभारी डॉ. देवेंद्र रिपुदमन मौजूद थे।
इस शिविर में 75 बच्चों का पंजीयन किया गया, जिसमें 23 बच्चों का ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया। इनका उपचार आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत किया जायेगा। मरीजों की जांच अरबिंदो मेडिकल विश्वविद्यालय के शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल के द्वारा की गई। प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र सिंह राणा, कार्डीक समन्वयक सतीश मंडलोई ने अपनी सहभागिता दी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य संभावित हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क एवं सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना हैं।
उक्त शिविर में समस्त आरबीएसके आयुष चिकित्सकों का विशेष योगदान रहा। डॉ. अमित सोनी, डॉ उर्मिला चक्रवर्ती, डॉ. प्रभा भट्ट, डॉ. दीप्ति व्यास, डॉ. गौरी सोनी, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. विजय रंजन, डॉ. हरिओम कौरव, सतीश उपाध्याय, आरती शर्मा, राकेश लोधी, रोहित पाण्डेय, छोटेलाल यादव का इस शिविर में अपना योगदान दिया।