कोटवार वेलफेयर सोसाइटी संघ ने संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

nspnews 18-02-2025 Regional

नरसिंहपुर। कोटवार वेलफेयर सोसाइटी संघ मप्र ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त कलेक्टर श्रीमति वंदना जाट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापनों में उल्लेख किया गया कि गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पचामा गांव के कोटवार मुन्नी वाई मेहरा को शहरी तहसीलदार द्वारा अकारण पद से पृथक कर दिया, कारण कि ग्राम के दबंगों ने कोटवार परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट सालीचौका पुलिस स्टेशन में की गई थी। जिसकी सजा तहसीलदार द्वारा विधवा कोटवार को दी गई। कोटवार संघ लगातार प्रशासन से ज्ञापनों के माध्यम से वर्दी की राशि की मांग करता चला आ रहा हैं यह राशि कोटवारों के खाते में डालने के शासन के आदेश है परंतु आज 18 फरवरी 2025 तक यह राशि नरसिंहपुर जिले के कोटवारों को अप्राप्त है शीघ्र प्रदान की जावे। ज्ञापन सौंपते समय संघ के लोचन प्रसाद चढ़ार, कमलेश मेहरा, अन्य पदाधिकारी एवं कोटवार मौजूद रहे।  

 

प्रादेशिक