नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म- एनएफडीपी पोर्टल पंजीयन 22 फरवरी तक

nspnews 20-02-2025 Regional

नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का लाभ लेने के लिए जिले के मछुआरों, मत्स्य पालकों, मत्स्य विक्रेताओं, प्रसंस्करणकर्ताओं और मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े अन्य व्यवसायियों को 22 फरवरी तक नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म- एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। इसके लिए संबंधित अपनी बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड (सहकारी समिति हेतु) आदि दस्तावेज के साथ जिला पंचायत नरसिंहपुर के परिसर स्थित सहायक संचालक मत्स्योद्योग नरसिंहपुर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के बिना संबंधित हितग्राही को प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

      सहायक संचालक मत्स्योद्योग नरसिंहपुर ने बताया कि भारत सरकार ने 8 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना अनुमोदित की है। इस योजना के तहत मुख्यत: उन्नत सेवा प्रदान करने के लिए नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मछुआरों, मत्स्य पालकों, मत्स्य विक्रेताओं, प्रसंस्करणकर्ताओं और मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े अन्य व्यवसायियों का कार्य आधारित पहचान पत्र देकर मत्स्य उद्योग, मत्स्य उत्पादन के असंगठित क्षेत्र को क्रमिक रूप से व्यवस्थित कर संगठित किया जायेगा। संबंधित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए 22 फरवरी तक नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म- एनएफडीपी पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना आवश्यक है।

प्रादेशिक