आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को विषय विशेषज्ञ द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

nspnews 20-02-2025 Regional

नरसिंहपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज 20 फरवरी को समापन हुआ। ग्राम झामर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य इंद्रकुमार गिरी, रंजीता कौरव द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर ग्रामीण जनों को जागृत करते हुए बताया गया कि विवाह में क्यों लड़के की उम्र 21 वर्ष व लड़की की 18 वर्ष होना अनिवार्य है। इससे संबंधित शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं बाल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति किस तरह देखरेख एवं बाल संरक्षण समिति बालकों के हित में काम करती है। ग्रामीण जनों को जागरूक करते हुए सस्ते एवं सुलभ पोषक तत्वों को भोजन के रूप में ग्रहण कर उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त किया जा सकता है इस पर विस्तृत परिचर्चा की गई। प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच दशरथ सिंह, श्यामलता दुबे आशा, रजनी सेन, सरिता चढ़ार, बड़ी संख्या में झामर सहित आसपास के क्षेत्रों से आयी महिलाएं, किशोरियां, पुरूष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

प्रादेशिक