23 फरवरी को प्रधानमंत्री और 26 फरवरी को राष्ट्रपति का बागेश्वर धाम आगमन प्रस्तावित

nspnews 18-02-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का शिला-पूजन करेंगे तथा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामय उपस्थिति में 26 फरवरी को 251 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास बुंदेलखंड के लिये बहुत बड़ी सौगात है। अल्प आयु में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में अपना योगदान देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ा इतना बड़ा कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय है। 
एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने महाराजा कनवेंशन सेंटर खजुराहो में उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इसके उपरांत ग्राम गढ़ा बागे श्वरधाम पहुंचकर कन्या विवाह कार्यक्रम स्थल, मंच का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पं धीरेन्द्र शास्त्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे। 

 

प्रादेशिक