परीक्षा गोपनीय सामग्री का पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ वितरण

नरसिंहपुर।माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.द्वारा आयोजित जिले की हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षाओं हेतु कलेक्टर रिजु बाफना के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल हायर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी परीक्षा नोडल अग्रवाल एवं कलेक्टर प्रतिनिधि रिचा कौरव की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का ताला खोलकर सामग्री वितरण का शुभारंभ किया गया। गोपनीय सामग्री वितरण हेतु पांच काउंटर बनाए गए थे जिनका जिला प्रशासन द्वारा अवलोकन किया गया। केंद्राध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष केंद्र संस्था के सहयोगी परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा हेतु परीक्षार्थी छात्र संख्या के मान से अलग-अलग डबल लॉक पेटी, उत्तर पुस्तिकाओं को केन्द्र तक जाने हेतु बारदाना एवं एक सहयोगी के साथ जिला समन्वय केन्द्र (शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर) में उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अकरम खान शहीद अख्तर ,अनस अहमद, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जी के नायक की उपस्थिति रही। 84 केंद्रों पर रूट चार्ट अनुसार वाहन द्वारा पुलिस अभिरक्षा में निर्धारित संकलन थानों में जमा हेतु प्रस्थान किए गए । उक्त वितरण व्यवस्था में जिला परीक्षा प्रभारी अनिल व्योहार, एडिपिसी जी एस पटेल, मूल्यांकन, संकलन परीक्षा नोडल डा बी एस शर्मा सहायक नोडल डा अशोक उदेनिया,प्रभारी बी ई ओ कार्यालय मनीष कटारे, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सहित परीक्षा विभाग सबल सिंह पटेल, आर के श्रीवास्तव,एन एस रघुवंशी, दीपक अग्निहोत्री, वीरेंद्र चौरसिया यशवंत नामदेव द्वारा समन्वय स्थापित कर सामग्री वितरण में सहयोग किया ।
