श्रीरामनवमीं पर करेली में निकलने वाली शोभायात्रा में शिव गर्जना ढोल एवं आदिवासी नृत्य होंगे मुख्य आकर्षण

Neemuch 03-04-2025 Regional

नरसिंहपुर। करेली रामनवमीं पर निकलने वाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा की तैयारियां जारी है। श्रीराम प्राकट्योत्सव के पावन पर्व पर श्री नव युवक वानर सेना समिति एवं सकल सनातन हिंदु समाज करेली द्वारा श्रीराम नवमी पर प्रतिवर्षानुसार निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा इस वर्ष भी 6 अप्रेल 2025 को निकाली जावेगी। यात्रा श्रीराम मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होकर बरमान चौराहा, इमलिया रोड, शिव शक्ति चौक, पिछली सड़क, पुरानी गल्ला मंडी, निरंजन चौक, मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर में संपन्न होगी जहां रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विविध प्रदर्शन किये जावेगे राम नवमी की शोभायात्रा में अश्व, बग्घी में श्रीराम दरबार की झांकी, नागपुर महाराष्ट्र की शिवगर्जना नगाड़ा टीम, कौडिया अखाडा, पिपरिया अखाडा, ढोल, श्रीराम की मनोहारी प्रतिमा, बैतूल का आदिवासी नृत्य, महिलाये, पुरूष धर्मावलंबी, प्रसाद वाहन शामिल रहेंगे। आयोजक श्री नव युवक वानर सेना समिति एवं सकल सनातन हिंदु समाज करेली ने सभी से श्रीराम मंदिर 4 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।

 

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood