जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 8 व 9 अप्रैल को

nspnews 03-04-2025 Regional

नरसिंहपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 8 व 9 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। सांसद चौ. दर्शन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से और 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आयोजित होगी।

      कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ने बताया कि 8 अप्रैल को ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायती राज, आवास और शहरी मामले- जिला शहरी विकास अभिकरण, जल संसाधन नदी विकास एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, जल प्रबंधन कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन एवं डेयरी, कौशल विकास और उद्यमिता, मप्र विद्युत वितरण कंपनी नरसिंहपुर, जिला सहकारी समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता एवं भूमि एवं संसाधन विभाग की समीक्षा की जायेगी। इसी तरह 9 अप्रैल को शिक्षा, खनिज, एनटीपीसी गाडरवारा, सड़क परिवहन और राजमार्ग, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण- सुगम्य भारत अभियान एवं विशिष्ट विकलांगता आईडी, लघु एवं मध्यम उद्यम, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, युवा मामले और खेल, श्रम एवं रोजगार- ई श्रम पोर्टल, मंडी से संबंधित एवं वन विभाग की समीक्षा की जायेगी।

प्रादेशिक