सिरोंज के महामाई माता दरबार में सिंगर चरणजीत ने अपनी प्रस्तुति देकर लगाई हाजरी
nspnews 03-04-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सिरोंज के महामाई माता दरबार में सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर चरणजीत सिंह सोंधी मुंबई ने अपने साथियों के साथ भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी। अपने भक्तिगीतों पर उपस्थित जनसमुदाय को झूमने मजबूर कर दिया। देशभक्ति गीत पर विधायक उमाकांत शर्मा ने भी जमकर नृत्य किया।
श्री सोंधी ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की और उसके बाद एक से बढ़कर एक माता की भेंटें प्रस्तुत की। चरणजीत सिंह सोंधी को उनके अपने सुपरहिट भक्तिगीत राधा रानी हमें भी बता दे जरा को उपस्थितजनों की मांग पर दो-दो बार गाना पड़ा। उन्होंने देर रात तक चले कार्यक्रम में रामजी की निकली सवारी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, फूंक दी लंका सारी भजन प्रस्तुत किए।
