सभी राज्यों में महिलाओं की पसंद बनी राजस्थानी चांद बाला की डिजाइन
nspnews 10-03-2023 Fashion

एनएसपीन्यज। राजपूती इयर डिजाइन एक बहुत ही खूबसूरत ईयर ज्वेलरी है जिसे पूरे भारत में सोने के जूलरी में ईयररिंग्स की तरह कानों में पहना जाता है। भारत में चांद बाला डिजाइन सभी राज्यों में महिलाओं द्वारा पहना जाता है लेकिन इसकी परंपरा राजपूती घराने से शुरू हुई, इसलिए इसे राजपूती चांद वाला भी कहा जाता है। राजपूती गोल्ड पट्टा डिजाइन राजस्थान हरियाणा गुजरात मप्र के राज्यों में बहुत पसंद किया जाता है।
