जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल ही जीवन है विषय पर सांईखेड़ा में आयोजित हुई संगोष्ठी
Neemuch 05-04-2025 Regional

नरसिंहपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में परिषद की सेक्टर क्रमांक एक विकासखंड करेली के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर सांईखेड़ा के सभागार में जल ही जीवन है विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में सुनील स्थापक ने जल संरक्षण व संवर्धन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जल का संकट गहराता जा रहा है। छोटी- छोटी नदियां सूख रही हैं, जिस कारण से भूमिगत जल स्तर नीचे जा रहा है। इस उद्देश्य से हम सभी को जल संरक्षण और उसके संवर्धन पर कार्य करना जरूरी है। परिषद की नवांकुर संस्था तूमडा के अध्यक्ष राकेश खेमरिया ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियां व श्रमदान आदि में जन भागीदारी की आवश्यकता है।
