ठेकेदार का साथी ही चुरा ले गया दो एक्स-रे मशीन, पुलिस ने धार जिले से किया गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जिले में टीबी विभाग में ठेके पर एक्स-रे मशीन लगाकर संचालित करने वाले ठेकेदार का साथी ही दो एक्स-रे मशीन चुरा ले गया और धार जिले में मरीजों के एक्स-रे कर रहा था जिसे स्टे शन गंज पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई मशीनें जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक उमेश कुमार पिता नेतराम गेहलवार निवासी जाटखेड़ी भवानी नगर मिसरोद ने थाना स्टेशनगंज नरसिंहपुर में रिपोर्ट की थी कि उसके द्वारा नरसिंहपुर जिला के टीबी विभाग में डिजिटल मशीन से एक्स रे करने का काम ठेके पर लिया था जिसके लिये उन्होंने 2 पोर्टेबल एक्स रे मशीन, 2 एलजी कंपनी की बैटरी, 2 एक्स रे डिटेक्टर, 2 एलजी के कन्ट्रोलर बॉक्स, 2 लेपटॉप एवं 8 कनेक्टिंग केबल कीमती करीबन 42 लाख रूपये के उनकी कंपनी ने एक्स रे मशीन किराये पर रखे हुये। जिसे उनके साथ काम करने वाला प्रकाश पिता सावा सिंह मावी निवासी उतावा, चलनी माता, जिला धार ने चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331 (1) बीएनएस पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिसकी पतासाजी हेतु पुलिस टीमों द्वारा रतलाम, इंदौर एवं अन्य आसपास के जिलों में पतासाजी की गयी एवं तकनीकी एवं मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी वर्तमान में जिला इंदौर के धार रोड पर बैटमा दिगडान व आसपास के क्षेत्रों में जाकर एक्सरे कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को इंदौर रवाना किया गया एवं आरोपी तक पहुचने हेतु पुलिस टीम के कुछ सदस्य मरीज बनकर गये ताकि आरोपी को किसी प्रकार का शक न हो सके और आरोपी प्रकाश मावी को गिरफ्तार किया।
आरोपी द्वारा एक्स-रे मशीन के संबंध में पूछताछ किया जो एक्स-रे मशीन अपने किराये के घर बैटमा में रखना बताया जिस पर आरोपी प्रकाश के कब्जे से 2 पोर्टेबल एक्स रे मशीन, 2 एलजी कंपनी की बैटरी, 2 एक्स रे डिटेक्टर, 2 एलजी. के कन्ट्रोलर बॉक्स, 2 लेपटॉप एवं कनेक्टिंग केबल-08 कीमती करीबन 42 लाख रूपये बरामद की गयी।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रत्नाकर हिगवे, उनि पन्ना लाल पाल, सउनि विजय पटेल, प्रआर गजराज, आर अंकित विश्वकर्मा, यशराज सिंह कुमुद पाठक, लक्ष्मी नागपुरे की मुख्य भूमिका रही है।
