स्कूली बच्चों और अभिभावकों को न्यूनतम दरों पर पुस्तक, कॉपी एवं यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने पुस्तक मेला का आयोजन

nspnews 05-04-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। स्कूली बच्चों और अभिभावकों को न्यूनतम दरों पर पुस्तक, कॉपी एवं यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने जबलपुर में गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक भवन के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेला की सफलता की ध्वनि दूर-दूर तक गुंजायमान हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक मेला में दिन प्रतिदिन उमड़ रही अभिभावकों की भीड़ को देखते हुए इसे तीन दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पुस्तक मेला अब 6, 7 एवं 8 अप्रैल को भी आयोजित किया जाएगा। पुस्तक मेला रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक तथा सोमवार एवं मंगलवार को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

पुस्तक मेला के आयोजन के बारहवें दिन आज शनिवार को बड़ी संख्या में अभिभावक मेला स्थल पर पहुंचे और रियायती दरों पर अपने बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों, कॉपियों, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म सहित अन्य शैक्षणिक सामग्रियों की खरीदारी की। इसके साथ ही उन्होंने पुस्तक मेला में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल कलाकारों द्वारा दी जा रहीं प्रस्तुतियों का आनंद लिया और फूड जोन में लगे स्टॉलों से स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद भी चखा। 
पुस्तक और गणवेश मेला में लगातार बढ़ रही बच्चों और अभिभावकों की बढ़ती संख्या ने जहाँ इसके आयोजन की सार्थकता को साबित किया है, वहीं जिला प्रशासन ने मेला को मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स और लोगों की मांग पर इसकी अवधि तीन दिन और बढाने का निर्णय लिया है। जिला स्तरीय पुस्तक और गणवेश मेला अब 8 अप्रैल तक जारी रहेगा। 

प्रादेशिक

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood