कमलनाथ की लोकप्रियता नहीं पचा पा रहे भाजपा नेता : नरेन्द्र राजपूत

narsinghpur 29-04-2023 Regional

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर विधायक की कमलनाथ पर टिप्पणी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रदेश के गौरव एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने राजनैतिक कार्यकाल में मप्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किये है। जिसके कारण सभी उन्हें विकासपुरूष की संज्ञा देते है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के तौर पर उन्होंने मप्र को अनेक महत्वपूर्ण सौगातें दिलायी तथा अभी भी मप्र के भविष्य को बेहतर बनाने लगातार सक्रियता बनाये हुए है। प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती विचारधारा एवं कमलनाथ जी की सक्रियता व लोकप्रियता को भाजपा नेता पचा नहीं पा रहे है और भाजपा नेता क्षेत्र में अपने घटते जनाधार से बौखला रहे है। भाजपा विधायक जालम सिंह पटैल जो अपने कार्यकाल में क्षेत्र को बड़ी सौगात नहीं दिला सके। उनके पास जनता को गिनाने उपलब्धियां नहीं है अब कांग्रेस के बड़े नेताओं पर टीका टिप्पणी कर सुर्खियों में रहना चाहते है और अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। अगर इनके द्वारा अपने कार्यकाल में विकास कार्य किए होते तो इन्हें इस तरह की बयानबाजी का सहारा लेना नहीं पड़ता।

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood