ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण कैंप का समापन, प्रमाणपत्र वितरित

mandla 03-06-2023 Regional

नरसिंहपुर। ग्लोबल स्पोर्ट्स शोतोकान कराते डू एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में 18 मई से 1 जून तक आयोजित 15 दिवसीय स्पोर्ट्स कराटे एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण गुरुकुल स्कूल मंडी रोड स्टेशन गंज में सुबह के सत्र में तथा धनारे कॉलोनी गली नंबर 3 में शाम के सत्र में निशुल्क दिया गया। इस प्रशिक्षण को शिहान बृजेश घारू फिफ्थ डान ब्लैक बेल्ट द्वारा दिया गया कैंप में लगभग 100 से अधिक बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। समापन पर बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कैंप में अन्य सहायक प्रशिक्षक के रूप में सेंसेई महिमा लोधी, सेंसेई माया मणि लोधी, सेंसेई मंगलम लोधी, सेम्पई तन्मय सोनी, महक मेहरा तथा उदय उरई द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।

 

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood