रिद्धि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में आएंगी नजर

एनएसपीन्यूज। एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा वेब सीरीज असुर 2 को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। खास बात ये हैं की इस सीरीज का पार्ट 1 तीन साल पहले रिलीज हुआ था और अभिनेत्री को पूरा यकीन हैं की जिस तरह का रिस्पॉन्स पहले सीजन को मिला था, उससे भी बेहतर रिस्पॉन्स इस बार मिलेगा। बता दें, इस प्रोजेक्ट के अलावा रिद्धि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में भी नजर आएंगी। फिल्म से जुड़ा अनुभव साझा करते हुए रिद्धि ने कहा, इस फिल्म के लिए मैंने ऑडिशन दिया था, फिल्म के किसी और किरदार के लिए। मुझे एक साल बाद टीम से कॉल आया की फिल्म के डायरेक्टर आपसे मिलना चाहते हैं। मेरे लिए वो दिन बहुत स्पेशल था क्योंकि उसी दिन मेरे ग्रैंडफादर का बर्थडे था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह दिन को मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। शाहरुख के साथ काम करने को लेकर, अभिनेत्री आगे कहती हैं, मैंने शाहरुख के साथ शूटिंग करने से पहले और उनके साथ शूटिंग करने के बाद भी एक जिंदगी जी थी। मैं आपको उस दिन के बारे में नहीं बता सकती जिस दिन मैंने उनके साथ शूटिंग की थी और मुझे इसके बारे में कैसा लगा। वो बहुत विनम्र और अविश्वसनीय रूप से विनम्र को-एक्टर हैं। उनके साथ काम करने का माहौल काफी आरामदायक रहा है। इसके अलावा, चूंकि वह दिल्ली से हैं, इसलिए मुझे उनके आसपास और उनसे बात करने में काफी आराम महसूस हुआ। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर एक अलग दिल्ली वाला सेंस ऑफ ह्यूमर है।
