मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्यास से अयोध्या भेजे गये लड्डू के 1,51,000 डिब्बे, 2000 कम्बल और 1,00,000 रामनामी पटके

nspnews 20-01-2024 Devotional

एनएसपीन्यूज। अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्यास की ओर से लड्डू के 1,51,000 डिब्बे भक्तों को प्रसाद रूप में भेंट करने के लिए भेजे गए हैं। प्रत्येक डिब्बे में 2 लड्डू हैं, जिनका अनुमानित वजन 500 ग्राम है। इसके अतिरिक्त न्यास ने श्रीरामभक्तों की सुविधा के लिए लगभग 2000 कंबल और 1,00,000 रामनामी पटके भी भेजे हैं। पूर्व में भी लगभग 5000 कंबल न्यास द्वारा भेजे गये थे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्यास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

 

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood