तलवार से लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास

Kota 22-05-2024 Regional

नरसिंहपुर। तलवार से लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी अमन उर्फ बड्डू डागोर आत्मज अंजू डागोर आयु 24 निवासी शिवाजी वार्ड अखाड़ी मोहल्ला कोतवाली जिला नरसिंहपुर मप्र को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भारत सिंह रघुवंशी के न्यायालय द्वारा धारा 25 (1-बी) (बी) आयुध अधिनियम में दो वर्ष का सश्रम कारावास व 1,000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। न्यायालय में शासन की ओर से मामले की पैरवी एडीपीओ आदित्य तिवारी द्वारा की गई।

 

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood