अखंड हरिनाम संकीर्तन महोत्सव का 12 नवंबर से 19 नवंबर तक होगा आयोजन
Neemuch 26-10-2024 Regional

नरसिंहपुर। संकीर्तन समाज नरसिंहपुर दारा इस वर्ष भी 39वां वार्षिक सप्त दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन महोत्सव 12 नवंबर से आयोजित है। संकीर्तन समाज के अनुसार पं. शिवशंकर दीक्षित दमोह वालों के पुण्य स्मरण में 12 नवंबर देवउठनी ग्यारस से आयोजन प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन दीक्षित बड़े भैया के सानिध्य में नित्य संकीर्तन एवं कथा का श्रवण श्रद्धालु कर सकेंगे। साथ ही प्रतिदिन 19 नवंबर तक दोपहर 2.30 बजे से पंडित नीलमणि दीक्षित दमोह वालों द्वारा रामकथा पर प्रवचन दिए जायेंगे। 19 नवंबर को कार्यक्रम का समापन एवं भंडारा होगा। तुलसी मानस प्रतिष्ठिान सदर मढ़िया परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में संकीर्तन समाज ने सभी से सहभागिता की अपील की है।
