पीजी कालेज में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का आयोजन महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं एवं कार्यरत महिला कर्मचारियों अधिकारियों के लिए किया जा रहा है। 15 दिवसीय कार्यक्रम 04 मार्च से 18 मार्च तक महाविद्यालय परिसर में क्रीड़ा विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरबी सिंह द्वारा छात्राओं को हिम्मत आत्मबल एवं साइबर क्राइम जैसी चीजों से अवगत कराया गया। अर्पित सक्सेना क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा सोशल मीडिया एवं साइबर क्राइम पर जोर दिया गया, विद्यार्थियों को धारा 354,1930 साइबर क्राइम, 1091 महिला हेल्पलाइन नंबर बताया गया एवं 15 दिन के पूरे प्रोग्राम के बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया गया इन 15 दिनों में विद्यार्थियों को मानसिक शारीरिक एवं टेक्निकल ट्रेनिंग देकर आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे। विधि विभाग के माध्यम से नेशनल कमिशन फॉर वूमेन, साइबर डिपार्टमेंट की मदद से साइबर क्राइम एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण अशोक नामदेव एवं क्रीड़ा अधिकारी अर्पित सक्सेना द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल एवं उससे होने वाले बचाव एवं पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के सामने रखी गई इन विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट, साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा से संबंधित धाराओं के साथ-साथ अपना मस्तिष्क का इस्तेमाल करते हुए आत्मरक्षा करना सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 छात्राओं ने पंजीयन कराया। प्रशिक्षण उपरांत सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ नमिता साहू, श्रीमती प्रीति कौरव, सुश्री इंदु सिंह, श्रीमती रजनी साहू, जीजी बाई लोधी, राधा नौरिया, अनिकेत साहू उपस्थित रहे।
