जिले की 2 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 25 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित

nspnews 08-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमों व गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित किये गये, इसका समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
      भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले की 2 लाख 9 हजार 773 लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 25 करोड़ 49 लाख 51 हजार 450 रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। 
      कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि केवल एक दिन महिलाओं को समर्पित नहीं किया जा सकता। हर महिला और पुरूष एक समान है। प्रकृति ने अपनी रचना में सभी को अपने तरीके से बनाया है, परंतु किसी से श्रेष्ठ होने का विचार मनुष्य की देन है। एक महिला को अपने कार्यक्षेत्र में पहुंचने के पूर्व घर के सदस्यों के भोजन तथा घरेलू आवश्यकताओं की व्यवस्था करनी पड़ती है। नारियों का संघर्ष घर और कार्यक्षेत्र दोनों में जारी रहता है। यह संघर्ष तभी समाप्त होगा जब महिलायें स्वयं जागरूक होंगी। हर घर में समानता होगी तभी समाज में समानता आएगी। कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दलीप सिंह,  अध्यक्ष स्थानीय परिवाद समिति श्रीमती संध्या कोठारी ने भी संबोधित किया।
      कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, कलेक्टर श्रीमती पटले व अन्य अतिथियों ने बाल विवाह रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले, वन स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर और बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने वाले और शौर्यादल सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा शौर्यादल को परेड में सम्मिलित होने के लिए भी सम्मानित किया। अतिथियों ने बाल विवाह रोकथाम के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में पर्यवेक्षक, श्रीमती ज्योति कटारे, श्रीमती उमा पांडे, रश्मि विश्वकर्मा, श्रीमती मंजू ठाकुर व श्रीमती अभिलाषा शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजदा अंजुम, श्रीमती बड़ी बाई ठाकुर व हरिबाई विश्वकर्मा को, वन स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने के लिए श्रीमती अंजिता श्रीवास्तव व यास्मीन खान, बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं समर्पण से सेवायें प्रदान करने के लिए बाल संरक्षण अधिकारी सौनिध्य सराठे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण डेहरिया, सहायक सह आं.प्र.प्रचा. विजय कुर्मी, आ. वर्कर अंकुर नेमा एवं कु. माधुरी जाटव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
      इस अवसर पर श्रीमती निशा सोनी, सदस्य स्थानीय परिवाद समिति श्रीमती गुलाब गुप्ता, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड रमाकांत दीक्षित, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शिवकुमार रैकवार, बाल कल्याण समिति के सदस्य महेश नेमा, राजेन्द्र राजपूत, श्रीमती दिव्या नेमा, श्रीमती प्रिया चौहान, शौर्यादल सदस्य, लाड़ली बहना, विभागीय अधिकारी- कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकताएं सहायिकाएं मौजूद थी।