कक्षा 5वीं और 8वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण

nspnews 08-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। विकासखंड नरसिंहपुर में डाइट स्तर पर चल रहे मूल्यांकन कार्य में कुल 32998 उत्तर पुस्तिकाओं में कक्षा पांचवीं की कुल उत्तरपुस्तिकाएं संख्या 12042 एवं आठवीं की कुल उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 20956 में से 25 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य अभी तक हो चुका है। मूल्यांकन केंद्र पर पांचवीं के 186 मूल्यांकन कर्ता एवं आठवीं के 128 मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है जो 7 मार्च से 17 मार्च तक मूल्यांकन की निर्धारित तिथि है लेकिन सर्वर की तकनीकी परेशानी के कारण प्राप्तांकों की प्रविष्टि में समय लग सकता है। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी डाइट प्राचार्य मूल्यांकन केंद्र अध्यक्ष प्राचार्य एस खान, सहायक केंद्र अध्यक्ष कक्षा पांचवी व्याख्याता जीएल उप्रैलिया, कक्षा आठवीं व्याख्याता संजय शर्मा, स्ट्रांगरूम प्रभारी व्याख्याता श्रद्धा शुक्ला, आरके यादव सहित बीआरसी ओपी राय, बीएसी, जन शिक्षक, मूल्यांकर्ताओं द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है।