महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया महिला दिवस

नरसिंहपुर। गाडरवारा में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम स्थानीय गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें गाडरवारा की विभिन्न क्षेत्र की मातृशक्तियों की उपस्थिति रही। साथ ही नरसिंहपुर नगर से महिला पतंजलि योग समिति की जिला महामंत्री सुषमा मिश्रा, तहसील प्रभारी भारती कौरव, कोषाध्यक्ष नमिता कौरव एवं शकुन नामदेव, मंजू पटेल एवं रजनी चौरसिया की उपस्थित रही। जिला प्रभारी सुमन गुप्ता द्वारा पिछले सत्र की रिपोर्ट सौंपी गई एवं आगामी वर्ष में योग के प्रचार प्रसार हेतु मार्गदर्शन दिया गयाद्य जिला महामंत्री सुषमा मिश्रा द्वारा महिलाओं का परिवार और समाज के प्रति समर्पण के लिए कविता के माध्यम से अपनी बात रखी। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु एक गीत के माध्यम से भारती कौरव ने अपनी बात कही। कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिला की सभी तहसीलों से लगभग 80 मातृशक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में राज्य प्रभारी पुष्पांजलि शर्मा ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से सभी मातृ शक्तियों से जुड़ीं एवं सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं महिला दिवस की बधाई दी।
