एनटीपीसी की फ्लाई ऐश लेने जा रहे बिना नम्बर के ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
nspnews 09-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। गाडरवारा क्षेत्र में एनटीपीसी की एनटीपीसी की फ्लाई ऐश लेने जा रहे बिना नम्बर के ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा ककरा रोड पर झिरना गांव के समीप हुआ, जहां बिना नम्बर के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक कौड़िया निवासी दीपक धानक है और घायल युवक का नाम अभिषेक धानक है। घटना की जानकारी लगते ही लोगों ने सिविल अस्पताल गाडरवारा के पास चक्काजाम करते हुए प्रशासन के खिलापफ जमकर नारेबाजी की। लोगों को कहना है कि फ्लाई ऐश का परिवहन करने में लगे कई बिना नम्बर वाले वाहन ओवर लोड चलते है। जिनकी रफ्तार भी तेज रहती है।
