कल से विधानसभा का बजट सत्र, अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने सत्र की तैयारियों का किया निरीक्षण
nspnews 09-03-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र कल 10 मार्च से आरंभ होकर 24 मार्च 2025 तक चलेगा। इस पद्रह दिवसीय सत्र में सदन की नौ बैठकें होंगी। बजट सत्र के पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया।
विधानसभा के प्रमुख सचिव के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1448 एवं अतारांकित प्रश्न 1491 कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं। जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की 01, अशासकीय संकल्प की 24, शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा।
