रादुविवि के कुलगुरू का हुआ आगमन, विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों व स्टाफ से की चर्चा

nspnews 22-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर मप्र के कुलगुरू प्रो. डॉ. राजेश कुमार वर्मा का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्ना्तकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में आगमन हुआ। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विभिन्न स्रोतों से ज्ञान अर्जन करने, सकारात्मक भाव तथा तनावमुक्त अध्ययन पर बल देना चाहिए तथा कॅरियर निर्माण की महत्ता पर प्रकाश डाला और वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तन के अनुसार स्वयं को ढालने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपनी चर्चा में विश्वविद्यालय में हो रहे नवाचार तथा विद्यार्थियों की समस्यााओं के निराकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया और विद्यार्थियों के प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नमिता साहू, विभागाध्यक्ष हिन्दी द्वारा किया गया। इसके पश्चाात् उन्होंने जिले के समस्ता शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों से भेंट कर महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के बीच बेहतर सामंजस्य् कैसे स्थापित किया जाये इस पर मंथन किया। महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ से वार्तालाप करते हुए उन्होंने परीक्षा प्रणाली, प्रश्न पत्र निर्माण, परीक्षा के मानदेय, समय पर परीक्षा परिणाम की घोषणा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर स्टाफ की भी इन विषयों पर सलाह ली। 

 

प्रादेशिक