शताक्षी ने राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलम्पियाड में दूसरा स्थान हासिल किया
nspnews 22-03-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर के शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला की 7वीं कक्षा की छात्रा शताक्षी कतिया ने भोपाल के डाइट में आयोजित राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलम्पियाड में दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें अतिथियों ने सिल्वर मैडल, साईकिल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की मार्गदर्शी शिक्षिका सपना बसेड़िया को भी ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि आयोजन में इस विद्यालय से 8वीं की छात्रा कोमल प्रीत कौर ने भी जिले के बच्चों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ सहभागिता की थी। शताक्षी स्थानीय निरंजन वार्ड निवासी सुनील कतिया की पुत्री है।
