अनाधिकृत गोदाम से उचित मूल्य दुकान का संचालन करने पर कार्रवाई

nspnews 22-03-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। इंदौर जिले में अनाधिकृत गोदाम एवं अन्य स्थानों से उचित मूल्य दुकानों का संचालन करने पर कार्रवाई की गई। खाद्य विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा भानगढ़ आपूर्ति स्टोर्स द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक 801044 की जांच की गई। जांच में पाया गया कि दुकान का संचालन अधिकृत स्थान/गोदाम से न होकर, किसी अन्य अनाधिकृत स्थान पर अनाधिकृत गोदाम से संचालन करते पाये जाने पर कार्रवाई की गई। उक्त गोदाम में उचित मूल्य दुकान का नाम प्रदर्शित बोर्ड नहीं पाया गया। इसके अलावा स्टॉक बोर्ड, सूचना बोर्ड, सीएम हेल्पलाईन बोर्ड, निगरानी समिति बोर्ड अथवा अन्य किसी प्रकार के सूचना बोर्ड का प्रदर्शन होना नहीं पाया गया। दुकान/गोदाम की जांच में भौतिक सत्यापन किये जाने पर 23.49 क्विंटल गेहूं, 14.46 क्विंटल चावल एवं 2.23 क्विंटल शक्कर की कमी पायी गई।
            उक्त अनाधिकृत गोदाम/दुकान में गंभीर अनियमितताएं पाई जाने के कारण मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने के कारण प्राधिकार पत्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। गोदाम/दुकान संचालक के अध्यक्ष/विक्रेता राजेंद्र चौकसे, सहायक आशुतोष चौकसे के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

 

प्रादेशिक