वैश्य सम्मेलन तहसील इकाई नरसिंहपुर का मिलन कार्यक्रम एवं बैठक आयोजित

nspnews 23-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। वैश्य सम्मेलन तहसील इकाई नरसिंहपुर का मिलन कार्यक्रम एवं बैठक दिनांक 22 मार्च 25 को इंजी केके सोनी के निवास पर संपन्न हुई। जिसमें तहसील इकाई की नवीन कार्यकारिणी के गठन के संबंध में विचार विमर्श किया गया इस संबंध में संतोष अवधिया, आशीष नेमा, विनीत नेमा, प्रदीप नेमा  ने अपने विचार रखें। बैठक में सर्व सहमति से तहसील अध्यक्ष केके सोनी द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी आशुतोष वर्मा एवं शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी वसंत सोनी की नियुक्ति की गई। शेष नियुक्तियां आगामी बैठक में विचार विमर्श कर की जाएगी ऐसा निश्चित हुआ साथ ही वैश्य दिवस पर सभी सभी साथियों के साथ वैश्य दिवस मनाने की योजना पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में भजन एवं हनुमान चालीसा का आयोजन हुआ।

 

प्रादेशिक