उपार्जन संबंधी विभिन्न विषयों पर निर्णय लेने जिला स्तरीय समिति गठित

nspnews 07-09-2024 Regional

नरसिंहपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन के लिए किसान पंजीयन से संबंधित समस्त विवादों का अंतिम निराकरण, पंजीयन व्यवस्थाओं की समीक्षा, पंजीयन केन्द्रों के पर्यवेक्षण एवं अन्य विषयों पर निर्णय लेने के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया है।
      जारी आदेश के अनुसार उपार्जन समिति की अध्यक्ष कलेक्टर और जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला लीडबैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याणा, उपायुक्त सहकारी संस्थायें, जिला सूचना अधिकारी- एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पाेरेशन के जिला प्रबंधक, मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन के जिला प्रबंधक, अधीक्षक भू- अभिलेख व सचिव कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर को सदस्य बनाया गया है।

 

प्रादेशिक