राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का स्कूल शिक्षा मंत्री ने लिया जायजा, गाडरवारा में 3 नवम्बर से 6 नवम्बर तक होगा आयोजन

nspnews 01-11-2024 Regional

नरसिंहपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को रूद्र कॉलेज मैदान गाडरवारा पहुंचकर 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मैदान एवं मंच का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 3 नवम्बर को प्रारंभ होगी, जो 6 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर व जबलपुर संभाग के खिलाड़ी और ऑफीशियल्स भाग लेंगे। श्री सिंह ने खिलाड़ियों के रूकने के लिए आवास,भोजन, मंच संचालन, कबड्डी बालक/ बालिका निर्णायक समिति, मैस स्थल सुरक्षा व यातायात व्यवस्था, परिवहन सहित प्रतियोगिता से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं से जुड़ी आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गाडरवारा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बड़ा आयोजन है। इसमें प्रदेश के सभी संभागों से खिलाड़ी, कोच, मैनेजर सहभागिता करेंगे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिल जुलकर- आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करें, उत्कृष्ट व्यवस्थायें सुनिश्चित करें और अच्छी तरह से यह प्रतियोगिता सम्पन्न करायें।