करेली के हृदय रोग से पीड़ित मरीज को निःशुल्क मिली पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा
नरसिंहपुर। जिले के करेली निवासी 70 वर्षीय विमल कुमार जैन हृदय रोग से पीड़ित हैं। उनके उपचार के लिए जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में भर्ती कराया गया था। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर द्वारा हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण कीम्स हैदराबाद के लिए रेफर किया गया। उन्हें जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जबलपुर ले जाया गया। जबलपुर से उन्हें पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से कीम्स अस्पताल हैदराबाद उपचार के लिए ले जाया गया।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन और मुख्य अस्पताल अधीक्षक नरसिंहपुर जीसी चौरसिया द्वारा श्री जैन को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से रेफर किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि यह सेवा एयर रेफरल पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्रदान की गई है। श्री जैन को 108 एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से नरसिंहपुर से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। जबलपुर से आज ही दिनांक को एयर एम्बुलेंस द्वारा ईम्पेनल्ड कीम्स अस्पताल हैदराबाद के लिए भेजा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि इस सेवा के अंतर्गत हेली एम्बुलेंस एवं फिक्सड विंग कनवरटेंट फलाईंग एम्बुलेंस संचालित हो रही हैं। उक्त एयर एम्बुलेंस सेवा में सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से उच्च स्तरीय प्रशिक्षित चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम हमेशा तैनात रहती है। यह सेवा चिकित्सा के लिए आपात स्थिति निर्मित होने पर गंभीर रोगी/ दुर्घटना से पीड़ित को स्थिर कर उच्च चिकित्सा केन्द्रों तक एयर लिफट करेंगी। यह सेवा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क एवं गैर आयुष्मान मरीजों के लिए सशुल्क रहेगी। सेवा प्रदाता संस्था आईसीएटीटी कम्पनी हैं।
इस दौरान डॉ देवेन्द्र रिपुदमन सिंह, डॉ राहुल नेमा, 108 एम्बुलेंस के नोडल रंजीत चौधरी,घनश्याम जाटव, निर्दाेष वैद्य आदि का सहयोग रहा।