समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन कार्य संबंधी तकनीकी सेल गठित

nspnews 20-01-2025 Regional

नरसिंहपुर। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले में रबी विपणन मौसम में समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीयन/ उपार्जन कार्य में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने तकनीकी अधिकारी- कर्मचारियों का दल- तकनीकी सेल का गठन किया है।
      तकनीकी सेल में सूचना विज्ञान अधिकारी आदित्य सिंह मोबाइल नंबर 7678133119, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस सुश्री कृपा सिंह मोबाइल नंबर 9131374712, डाटा एंट्री ऑपरेटर महेन्द्र राजपूत मोबाइल नम्बर 9752735531, विमल दीक्षित मोबाइल नम्बर 9926788778 और बृजेश विश्वकर्मा मोबाइल नम्बर 6260653515 को रखा गया है।
      उपरोक्त दल जिले के कृषकों एवं उपार्जन केन्द्रों के प्रभारी/ प्रबंधकों व डाटा एंट्री आपरेटरों को उपार्जन संबंधी किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर राज्य स्तरीय तकनीकी टीम से संपर्क स्थापित कर समस्या का त्वरित रूप से निराकरण करायेंगे।

प्रादेशिक