घर के नौकर ने ही करायी चोरी : तीन आरोपी पकड़ाये, 65 लाख रूपए का माल बरामद
एनएसपीन्यूज। रतलाम पुलिस ने घर में घुसकर लाखों को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर करीब 65 लाख रूपये का माल बरामद किया है।
दिनांक 19 जनवरी 2025 को फरियादी सुनील पिता माणकलाल मूणत द्वारा रिपोर्ट कर सूचना दी गई कि उनके घर में बेटे की शादी का कार्यक्रम होने से सभी लोग एक दिन पहले से ही घर पर ताला लगाकर चंपाविहार मैरिज गार्डन में गए हुए थे। उसी दिन रात्रि 12.30 बजे जब फरियादी सुनील मूणत अपने घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। कोई अज्ञात बदमाश रसोई घर की खिड़की का कांच तोड़कर घर के अंदर घुस गए और अलमारी का दरवाजा तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, चांदी की सात सिली, सोने की तीन डली, व 12 लाख रुपए नगद चोरी करके ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर पर बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की पाताराशी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना डीडी नगर, सायबर सेल, सीसीटीवी और फिंगर प्रिंट शाखा के साथ अलग अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सीसीटीवी में दिखाई देने वाले संदिग्धों का पुलिस टीम द्वारा रूट ट्रैक किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर भी संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके आधार पर संदिग्ध अनिल पिता रतन डामोर उम्र 20 वर्ष निवासी तैरमा बाउडी शिवगढ़ तथा अमृतलाल पिता भूरालाल देवड़ा उम्र 19 वर्ष निवासी तेरमा बाउडी शिवगढ़ को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथी पवन पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा बाजना की मदद से चोरी करना स्वीकार किया।
पवन डोडियार फरियादी के घर पर नौकर है। इस कारण पवन को घर में रखे पैसे और जेवरात के बारे में सटीक जानकारी थी। घर में शादी होने से परिवार जब गार्डन में गया था तो पवन ने ही आरोपियों अनिल और अमृतलाल को चोरी करने के लिए बुलाया था। पवन के बताए समय अनुसार अनिल और अमृतलाल द्वारा घर में घुसकर चोरी की और ट्रेन से बड़ौदा और वहां से इंदौर की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात, चोरी के पैसे से खरीदे 02 आई फोन, नकद राशि जप्त करने में सफलता प्राप्त की।