झगरहाई हार में सींगरी नदी में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस विवेचना में जुटी

nspnews 20-01-2025 Regional

नरसिंहपुर। स्थानीय स्टेशनगंज थानांतर्गत मगरधा- रानी पिपरिया मार्ग पर झगरहाई हार में सींगरी नदी में अज्ञात युवक का शव मिला। रविवार की शाम बकरी चराने वाले द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। शव गला शुरू हो गया है ऐसे में मृतक की पहचान करने में भी दिक्कत आ रही है। स्टेशन गंज थाने में मर्ग कायम पर पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे है। 

 

प्रादेशिक