सीता नवमी के मौके पर फिल्म आदिपुरुष का मोशन पोस्टर रिलीज

nspnews 29-04-2023 Entertainment

एनएसपीन्यूज। डायरेक्टर रोम राउत की फिल्म आदिपुरुष का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। 29 अप्रैल को सीता नवमी के मौके पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है। इस पोस्टर में कृति सेनन का सीता के कैरेक्टर में नए अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्ममेकर्स ने मोशन पोस्टर के साथ 'राम सिया राम गाने का भी इस्तेमाल किया है। पोस्टर में कृति सेनन केसरिया साड़ी में नजर आ रही हैं। कृति ने भी अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। 

प्रादेशिक