नकबजन गिरोह से 1 किलो 60 ग्राम सोने के जेवरात, 6 किलो 240 ग्राम चांदी के जेवरात, 3 लाख रुपये नगद बरामद

nspnews 10-04-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। इंदौर के तेजाजीनगर पुलिस की गठित स्पेशल टीम द्वारा लगातार ग्राम बोरी जिला अलीराजपुर एवं ग्राम बाग, टाण्डा जिला धार में दबिशें दी गई, करीब 5 माह तक लगातार इन जिलों में दिन रात सक्रिय रहकर मुखबिरों के माध्यम से सूचना इकठ्ठी कर लगातार डीसीपी जोन 01 को शातिर सक्रिय नकबजनो के संबंध में जानकारी दी गई तथा सायबर शाखा जोन -01 की सहायता से नकबजनों की हर गतिविधि पर तकनीकी निगरानी रखी गई।
टीम ने पाया कि शातिर नकबजन रात में कभी भी अपने घरांे पर नहीं सोते हैं वह बाग टाण्डा की पहाड़ियों पर जमीन पर सोते हैं। बाग टाण्डा की दुर्गम पहाड़ियों में आधी रात के अंधेरे में 4-5 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस टीम ने दबिश देकर खडक सिंह उम्र 38 साल निवासी ग्राम भगोली थाना टाण्डा जिला धार (मप्र), सुमल सिंह अलावा उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (मप्र), गमर सिंह उर्फ गमरिया मसानिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार तथा रम्मू मसानिया उम्र 32 साल निवासी मसानिया फालिया ग्राम गुराडिया थाना टाण्डा जिला धार (मप्र) को गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों पर पूर्व में कई प्रकरणों में फरार चल रहे थे। साथ ही सभी पर 10-10 हजार रूपए का ईनाम उद्घोषित था। प्रकरण में एक अन्य आरोपी राजेश इडिया निवासी ग्राम खनीअम्बा थाना टाण्डा जिला धार का प्रकरण में फरार हैं जिस पर 10 हजार रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई है।
आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ योजना बनाकर नकबजनी की वारदात करना कबूल किया। उन्होंने बताया कि वह योजना बनाकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में गैंग के साथ नकबजनी की वारदात कर वहाँ से फरार हो जाते थे। आरोपी अधिकतर ताला लगे बंद घरों में ही नकबजनी की वारदात करते थे जिसमें घटना के समय मोबाईल नही ले जाते थे तथा दिन में ही कालोनियों की रैकी कर टारगेट फिक्स करते थे। उसके बाद अंधेरा होते ही वहाँ पहुंच जाते थे और पेचकस, कटर, पट्टी पाना से बंद घरों के लॉक तोड़ देते थे और वहाँ से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चुराकर भाग जाते थे।
उपरोक्त नकबजनों से चुराये गये 1 किलो 60 ग्राम सोने के जेवरात व 06 किलो 240 ग्राम चांदी के जेवरात कीमत लगभग 01 करोड 23 लाख रूपये, नगदी 03 लाख रुपये, 02 दोपहिया वाहन तथा औजारों सहित कुल 1 करोड़ 28 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया है।
शातिर नकबजनों के विरुध्द कई जिलों के थानों में लूट, डकैती, नकबजनी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराध पंजीबध्द होकर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। सभी संगठित गिरोह बनाकर वारदात करते हैं। इनके विरुध्द संगठित अपराध की धारा 111(4) बीएनएस बढ़ायी जावेगी जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है तथा इनकी चल अचल सम्पति की जानकारी प्राप्त कर नये कानून की धारा 107 बीएनएसएस के तहत सम्पति अटैचमैन्ट की कार्यवाही भी की जाएगी। आरोपियों से शहर के विभिन्न थानों की अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

 

प्रादेशिक