एनजीओ में डोनेशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

एनएसपीन्यूज। ठगों द्वारा एनजीओ में डोनेशन दिलाने के नाम पर आवेदक के साथ 18 लाख रूपए की ठगी की गई थी। सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को इंदौर व होशंगाबाद से गिरफ्तार किया है।
आवेदक द्वारा नामजद शिकायत की गई कि एनजीओ में डोनेशन दिलाने के नाम पर ज्ञात/अज्ञात लोगों द्वारा 18 लाख रूपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गई। शिकायत जांच में आरोपीगण के मोबाईल नम्बर व फ्रॉड बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 61/2025 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सायबर क्राईम की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाते की तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर थाना-खजराना, थाना-किशनगंज इंदौर क्षेत्र तथा थाना-बाबई, होशंगाबाद क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी राकेश यादव पिता लखन सिंह यादव उम्र 51 वर्ष निवासी म.नं. 12, गणराज नगर, बंगाली चौराहा, इंदौर, दिलीप सुजाने पिता रामजी सुजाने उम्र-29 साल हाल निवासी म.नं. बी-209, लुनावत कॉसमोस, थाना-किशनगंज भाटखेडी, इंदौर मूल निवासी ग्राम - कोयलारि, पोस्ट-सातनेर, तहसील व थाना-आठनेर, जिला बैतूल तथा अजय यादव पिता रघुनंदन यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बिकोरी तमचूरु, थाना बाबई जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। प्रकरण में पाये गये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर धारा 61(2), 238 बीएनएस आकृष्ट होने से उक्त धाराओं का इजाफा किया गया।
